आज के कॉर्पोरेट जगत में हिंदी को शामिल करना कितना महत्वपूर्ण है।
कॉर्पोरेट जगत एक ऐसा औपचारिक स्थान है जहाँ काम किसी भी चीज़ से अधिक मायने रखता है। लाभ और हानि वाले इस जगत में काम सर्वोपरि है। अलग-अलग तरह के लोगों के संगठन से बने इस कॉर्पोरेट जगत में आपके काम करने के तरीके से लेकर आपके बात करने तक के तरीके पर भी काफी गौर किया जाता है।